HomeBiharनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा दुखद, मांझी बोले- 'सरकार लोगों को...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा दुखद, मांझी बोले- ‘सरकार लोगों को मुआवजा तो दे रही है

लाइव सिटीज, गए: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के दौरान घटना को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए लोग जा रहे थे इसी में आपाधापी के कारण यह घटना घटी है. यह घटना बहुत ही दुखद है. योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. वहां पर 50 से 52 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. इन दिनों भीड़ बढ़ी हुई है.

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पहले जाने के चक्कर में आपाधापी में इस तरह की घटना घट गई है और सरकार लोगों के मुआवजा दे रही है. राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे पहले टीका नहीं लगते थे, लेकिन अब टीका लगाने लगे हैं. जिस तरह से चारधाम का महत्व है, उसी तरह से जहां नदियों का संगम है, वहां भी स्नान करने का अपना महत्व है.

रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हारता है, वह इसी तरह की बात करता है. कहता है कि आकर फारिया लो. लालू यादव अब तैयार रहे. जल्द ही चुनाव होने वाला है. उसमें उन्हें समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी विगत चुनाव में उन लोगों की क्या स्थिति है? यह किसी से छिपी हुई नहीं है. बहुत जल्द इस चुनाव में भी उन्हें पता चल जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments