HomeBiharदारोगा के मर्डर पर भड़के तेजस्वी यादव, जानें नीतीश कुमार को लेकर...

दारोगा के मर्डर पर भड़के तेजस्वी यादव, जानें नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 72 घंटे के अंदर दो एएसआई की हत्या पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. अररिया में एएसआई की हत्या के बाद मुंगेर में एक और एएसआई की जान चली गई. हालांकि प्रशासन ने मुंगेर एएसआई की हत्या के मुख्य आरोपी गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर लिया है

एएसआई की हत्या पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में अपराध बढ़ रहा है, अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. बिहार में हर दिन 200 हत्याएं हो रही हैं, ज्वेलरी शोरूम में लूट, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. नीतीश कुमार जमीनी स्तर पर रिपोर्ट लेंगे तो उनके प्रशासन स्तर पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. उनके राज में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध पूरे बिहार में हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत से कोई सरोकार नहीं है. नीतीश कुमार गृह मंत्री भी हैं लेकिन बिहार की कानून व्यवस्था को ठीक करना उनके बस में नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments