HomeBiharतेजस्वी यादव ने अमित शाह को किया चैलेंज, बोले- बहस करना है...

तेजस्वी यादव ने अमित शाह को किया चैलेंज, बोले- बहस करना है तो मुझसे कीजिए

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में चुनाव कब होना है यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथ में है। बीजेपी जब चुनाव आयोग को इशारा करेगी तभी बिहार में चुनाव हो जाएंगे।

तेजस्वी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए उनसे बहस की चुनौती भी स्वीकार की। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि लालू यादव को छोड़िए। तेजस्वी को ही आप आमने-सामने बातचीत के लिए बुला लीजिए। आप लोगों के लिए तेजस्वी ही काफी है। सारे आंकड़ों का जवाब आपको सही-सही तेजस्वी दे सकता है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि 20 साल तक जिन लोगों ने शोषण किया, बिहार के लोग इस बार उन्हें सबक सिखाएंगे और परिवर्तन करेंगे। अमित शाह के हालिया दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद हमने कहा था कि बीजेपी अपने सारे केंद्रीय मंत्री और ताकतों को बिहार में उतार देगी। इसी क्रम में शाह बिहार आए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होना है, वहां बीजेपी के नेता पहुंचते हैं। शाह भारत सरकार में दूसरे पावरफुल नेता हैं और फिर भी उनके आंकड़े सही नहीं होते हैं। शाह को झूठ बोलने की आदत और बिहार से सौतेला व्यवहार करना छोड़ना होगा। अगली बार जब भी वे बिहार आएं तो पूरी स्टडी करके आएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments