लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव 2025 से पहले मतदाता SIR किया जा रहा है. इसके विरोध में महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे. बिहार बंद का ऐलान किया गया है. राजधानी पटना से लेकर बिहार के तमाम जिलों में विपक्ष पार्टी का झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान ट्रेन रोकने और सड़कों पर अगजनी कर विरोध जताया जा रहा है.
बिहार बंद को लेकर पटना में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मार्च शुरू कर दिया है. इस मौके पर मार्च में भाकपा महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए
महागठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से मार्च शुरू किया जिसे शहीद स्मारक के पास रोक दिया गया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की है. निर्वाचन आयोग के दफ्तर से कुछ दूरे पहले यह हुआ है.
वहीं, बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी बीजेपी वोट की चोरी करना चाहती है. महाराष्ट्र में अलग मॉडल था. बिहार में अलग मॉडल के जरिए वोट की चोरी करने की कोशिश हो रही है. इसे हम किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे.