HomeBiharBPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा -...

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा – बिहार में लाठी-डंडे की सरकार

लाइव सिटीज, पटना: पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि यह लाठी डंडे की सरकार है. बिहार में अफसर शाही चरम पर है. नीतीश कुमार को होश नहीं है. यही कारण है कि बिहार में छात्रों पर लगातार लाठियां चलाई जा रही है. पुलिस बर्बरता से लाठी चार्ज करती है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि लाठी चली है तो यह लाठी डंडे वाली ही सरकार है. अफसरशाही चरम पर है और सीएम नीतीश कुमार होश में नहीं है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. नॉर्मलाइजेशन को लेकर पहले स्पष्ट करना चाहिए था. आज लाठी मारने के बाद बता रहे हैं. दो दिन सर्वर डाउन रहा तो इसमें छात्र दोषी नहीं हैं. उनको मौका मिलना चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. जब छात्र आंदोलन कर रहे थे उस समय बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर कुछ नहीं कहा. जब पटना पुलिस ने पिटाई की उसके बाद बीपीएससी नोटिस निकालती है. ऐसा ही सरकार बिहार में नीतीश कुमार चला रहे हैं. यह सरकार नौजवानों के साथ अन्याय कर रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी का फार्म जिस समय में अभ्यर्थी भर रहे थे, उस समय दो-तीन दिन सर्वर डाउन था. लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. सीएम से मांग करते हैं कि आवेदन भरने की तिथि दो-तीन दिन तक बढ़ायी जाए. जब उनसे सवाल किया गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि आप अफवाह फैला रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में है. जनता के सवालों को उठाना हमारा काम है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments