लाइव सिटीज, पटना: लालू परिवार से रोहिणी आचार्य की नाराजगी की खबरों के बीच भाई तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग रहते हैं बीजेपी के, कुछ लोग ट्रोलर्स रहते हैं, रहते सब दल में हैं और तरह-तरह के कमेंट करने लगते हैं. ट्रोलर हमको भी गाली देता है लालू यादव को भी गाली देता है. जो लोग भी हमारी बहन पर उंगली उठा रहे हैं, ये बर्दाश्त के बाहर है. ठीक बात नहीं है.
तेजस्वी ने कहा, “किसी की मां-बहन पर इस तरह का लांछन लगाना ठीक नहीं है. फिर से दोहरा रहे हैं कभी भी रोहिणी दी की इच्छा अपने स्वार्थ में नहीं रही है. पार्टी को आगे बढ़ाने में रही है. शुरू से ही हमारा साथ दिया है. हमारे साथ रही हैं. हमको आगे बढ़ाने में वो जो कर सकती हैं की हैं. ना टिकट पाना, ना किसी को टिकट दिलवाना, ना कोई पद पाना, कोई इच्छा नहीं रही है.
रोहिणी आचार्य के बारे में आगे ने कहा, “हमारी बड़ी बहन हैं, हमको पाला है… बड़ा किया है. जो कुर्बानी दी है शायद ही आज के दिन में कोई अपने ही परिवार के लोग को किडनी दे. छपरा की जनता ही चाहती थी कि उनको (रोहिणी) छपरा से टिकट मिले. लालू जी ने छपरा की जनता की बातों को सुनकर अपने कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर रोहिणी जी को टिकट दिया
