HomeBiharसीएम नीतीश कुमार की यात्रा के खर्चे पर तेजस्वी यादव का हमला,...

सीएम नीतीश कुमार की यात्रा के खर्चे पर तेजस्वी यादव का हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ रुपये सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे. इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक पीआर कंपनी को भी दिया जाएगा

तेजस्वी ने आगे लिखा कि हमारे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖𝟎𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है.

इससे पहले भी राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को घेरा था. उन्होंने लिखा कि पूर्णत अपनी विश्वसनीयता,पहचान,साख और सिद्धांत खो चुके नीतीश कुमार गरीब एवं पिछड़े राज्य बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपए नॉन-स्टॉप विज्ञापनों में बहा रहे है. कुछ दिन पूर्व तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में सरकारी कार्यक्रमों में मीडिया को बोलते थे कि, “ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अखबार में फोटो चमकाता है. अब इनके बारे में कोई क्या कहे? मुख्यमंत्री, अगर स्वयं की सोच शक्ति शेष है तो आत्ममंथन और चिंतन किजिए कि गरीब राज्य का अरबों रुपये ऐसे बर्बाद करना क्या जायज़ है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments