लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. यहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के जरिए सीधे जनता से रू-ब-रू हो रहे हैं. उनकी यह यात्रा अलग-अलग जिलों से होकर गुजर रही है. इस बीच आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा सरकार चलाने का आरोप लगाया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि बिहार में तो ‘डीके टैक्स’ सिस्टम चल रहा है. राज्य में डीके टैक्स वसूली हो रही है. रिटायर्ड अधिकारी ही सब कुछ चला रहे हैं. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार में दुर्भाग्यपूर्ण चीजें हो रही हैं. 2018 के बाद बिहार में सबसे बड़ा पद डीजीपी या फिर मुख्य सचिव का पद महज दिखावटी रह गया है बल्कि वह सजावट के लायक भी नहीं रह गया है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स का नाम जरूरी लिया, लेकिन उस पूर्व अधिकारी का नाम नहीं बताया.
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में न तो डीजीपी की चल रही है न ही मुख्य सचिव की चल रही है. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो इनको बुलाते भी नहीं हैं. जो रिटायर्ड अधिकारी हैं, वही लोग बिहार को चला रहे हैं. बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. पूरी तरीके से बिहार में वसूली, अधिकारियों की हेरा फेरी और ट्रांसफर हो रहा है. जो काबिल अधिकारी हैं, जो परफॉर्मर हैं, चाहे वह आईएएस हो या फिर आइपीएस, ऐसे करीब 90 प्रतिशत अधिकारियों को शंटिंग पोस्ट पर डाल दिया गया है.