HomeBiharआज से यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, जानें किस दिन कहां जाएंगे 

आज से यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, जानें किस दिन कहां जाएंगे 

लाइव सिटीज, पटना: आज से पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ फिर से शुरू हो रहा है. अंग प्रदेश के इलाकों से तीसरे चरण की यात्रा का आगाज होगा. पहले दिन वह मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 दिसंबर को पहले मुंगेर जाएंगे. उसके अगले दिन यानी 5 दिसंबर को खगड़िया जाएंगे. अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 6 दिसंबर को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, बेगूसराय, बखरी और साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में संवाद करेंगे. आखिरी दिन 7 दिसंबर को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

वहीं, यात्रा के अगले चरण में तेजस्वी यादव कोसी और सीमांचल भी जाएंगे. 15 दिसंबर को वह पहले सुपौल जाएंगे. 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररियास 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया और 21 दिसंबर को कटिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. 22 दिसंबर को भागलपुर में वह अपनी यात्रा का समापन करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments