HomeBiharतेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छुपाना चाहते हैं" डिप्टी CM...

तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छुपाना चाहते हैं” डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने कसा तंज

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है और इसको लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में पुरानी बातों को दोहराया.

इस सवाल पर कि विपक्ष (आरजेडी) का कहना है कि आप लोग लालू यादव का नाम नहीं लेंगे तो आप लोगों का प्रचार नहीं हो पाएगा, खाना नहीं पचेगा. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छुपाना चाहते हैं. उनके नाम को भूलना चाहते हैं. अपनी विरासत पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं, लेकिन पश्चाताप नहीं करेंगे

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि पिता के पाप की कमाई का उपभोग करेंगे, लेकिन पिता के नाम पर शर्मिंदगी महसूस होगी. आपको तो पश्चाताप करना चाहिए. लालू यादव वो खलनायक हैं जिन्होंने बिहार को गाली बना दिया. बिहारी लोगों को लड़ाने का, नरसंहार का, अपहरण उद्योग चलाने का खेल खेलते रहे. अब तो उनका साला भी कह रहा है कि इन्हीं (लालू) के आवास से अपहरण का खेल शुरू हुआ था. देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब बिहार विकसित बिहार बनेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments