HomeBiharविजय सिंहा के दो EPIC पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, जानें...

विजय सिंहा के दो EPIC पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं.उन्होंने कहा कि दोनों वोटर कार्ड अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों- लखीसराय और बांकीपुर में दर्ज हैं, और इनमें उम्र भी अलग-अलग लिखी गई है. तेजस्वी ने इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया और चुनाव आयोग से सवाल किया कि आखिर इसमें जिम्मेदार कौन है.

पटना में के दौरान उन्होंने आरोप लगाए जिसके जरिए विजय कुमार सिंहा के एक EPIC कार्ड में उम्र 57 साल दर्ज, जबकि दूसरे में 60 साल है. लखीसराय और बांकीपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में नाम है. दोनों EPIC नंबर चुनाव आयोग के एप और नई वोटर लिस्ट में मौजूद. एएनआई के अनुसार, तेजस्वी ने रजिस्टर नंबर भी सार्वजनिक किए, जिससे दावा पुख्ता करने की कोशिश की है.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, “दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग गणना पत्र भरे गए होंगे. BLO जब वोटर डाटा लेता है, तो हस्ताक्षर भी होते हैं. ऐसे में सिर्फ दो ही बातें संभव हैं, या तो चुनाव आयोग की पूरी SIR प्रक्रिया फर्जी है, या फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री खुद फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जनता को सच पता चलना चाहिए, क्योंकि ये लोकतंत्र और चुनाव की पारदर्शिता से जुड़ा मामला है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments