HomeBiharतेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली...

तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली है

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं नेताओं की जुबान वैसे-वैसे तल्ख होती जा रही है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी जिले में सीएम नीतीश पर जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पकड़ुआ मुख्यमंत्री तक बता दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम को बीजेपी का कठपुतली तक कह दिया है।

सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार मौन हैं। आजकल नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हो गए हैं। यानी सिर्फ देह है, चेहरा है लेकिन चला कोई और रहा है। वो हमारे बुजुर्ग हैं। हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के योग्य नहीं रह गए हैं। वो थक चुके हैं। उनका कोई मिशन या कोई रोड मैप नहीं है कि बिहार को कैसे आगे बढ़ाया जाए। बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गए हैं। कहां नीतीश कुमार मोदी जी की थाली खींचते थे और आज पैर पकड़ गिड़गिड़ाते हैं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमलोगों ने सोचा कि समाजवादी लोग एक होंगे तो सामंतवादी शक्तियां जो हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़ा कराता है उसको हम लोग सत्ता से दूर करेंगे। लेकिन आज बीजेपी सरकार में आ गई। नौजवानों तु्मलोगों को नौकरी चाहिए या नहीं?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments