HomeBiharसमस्तीपुर में तेजस्वी यादव बोले- मेरी परछाई भी गलत करेगी तो सजा...

समस्तीपुर में तेजस्वी यादव बोले- मेरी परछाई भी गलत करेगी तो सजा मिलेगी

लाइव सिटीज, समस्तीपुर: तेजस्वी ने कहा कि, सरकार बनने पर जिसके घर सरकारी नौकरी नहीं है, उसके घर एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी की उम्र भले कच्ची है, लेकिन इरादा पक्का है।

उन्होंने कहा कि एनडीए हमारी योजनाओं का नकल करती है। 20 साल में पेंशन राशि को एक रुपए नहीं बढ़ाया, लेकिन मेरी नकल करके 400 रुपए बढ़ाकर 1100 कर दिया। मैंने 200 यूनिट बिजली फ्री करने की बात कही, तो इन्हों यूनिट बिजली फ्री कर दी।

तेजस्वी यादव हर हाथ रोजगार देगा, किसानों की आय को दोगुना करेगा, भ्रष्टाचार खत्म होगा, अफसरशाही खत्म होगा। अपराधियों को जेल होगी। चाहे अपना हो या फिर बाहर का हो, अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। तेजस्वी की परछाई भी अपराध करेगा, तो उसे भी तेजस्वी यादव जेल भेज देगा। तेजस्वी सभी जात के लोगों को आगे बढ़ाएगा। भाजपा के लोग सिर्फ हिंदू मुसलमान करते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments