HomeBiharखगड़िया में बोले तेजस्वी यादव, अफसरों के लिए लूट की छूट है,...

खगड़िया में बोले तेजस्वी यादव, अफसरों के लिए लूट की छूट है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा’

लाइव सिटीज, खगड़िया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं. 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री भी महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए की राशि कैबिनेट से स्वीकृत की गयी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने खगड़िया में एक बार फिर नीतीश कुमार की यात्रा में होने वाले खर्च पर सवाल उठाया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार 5 दिसंबर को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे. खगड़िया के कोशी कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा- “अपनी ही जनता से संवाद करने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की यह यात्रा लूट की छूट है. अघिकारियों की यह यात्रा है

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को संभल नहीं जाने देने पर मुख्यमंत्री यूपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस पुलिसिंग कहां कर रही है, वह गुंडागर्दी कर रही है. उनका एक ही काम है तनाव फैलाना. तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा. कहा, बिहार में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी नीतीश कुमार के सहयोग से बीजेपी सरकार चला रही है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाता है तो फिर कब मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments