लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव को लेकर राजद की ओर से घोषित माई बहिन योजना को लोगों से फार्म भरवाया जा रहा है, ताकि सरकार में आते ही इस योजना को लागू किया जा सके. इसको लेकर मंत्री विजयी चौधरी ने धोखाधड़ी और ठगैती बताया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की बात कही. इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से डराने धमकाने का काम किया जा रहा है. अगर हमलोग गैर कानूनी काम कर रहे हैं तो बताएं. हमारे कार्यकर्ताओं को डराना धमकाना और गिरफ्तार कराना, यह चलने वाला नहीं है.
अगर हमारे कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया गया. मेरे कार्यकर्ताओं पर कोई भी आंच आयी तो हमलोग उस अधिकारी को कोर्ट तक घसीट कर ले जाएंगे. हमलोग छोड़ने वाले नहीं है. योजना गैर कानूनी है तो हमें लिखित में दें.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी, कोई मंत्री, फलाना-चिलाना सभी अपनी पार्टी का फार्म भरवा रहे हैं. हमलोग पार्टी की ओर से फार्म भरवा रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है. तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं और लोगों से अपील की है कि प्रशासन से डरने की जरूरत नहीं है.