HomeBiharविपक्षी पार्टियों के सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात,...

विपक्षी पार्टियों के सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात, बीजेपी को बताया सामाजिक न्याय का विरोधी

लाइव सिटीज पटना: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में आयोजित विपक्षी पार्टियों के सम्मेलन में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस’ के पहले नेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सामाजिक न्याय के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा और उसे आरक्षण और पिछड़ा विरोधी बताया है. दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के द्वारा स्थापित संगठन ‘ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस’ (एआईएफएसजे) द्वारा आयोजित सम्मेलन में तेजस्वी यादव डिजिटल माध्यम से शामिल हुए. सोमवार की देर शाम हुए इस सम्मेलन में तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हुए.

दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में सोमवार को अखिल भारतीय सामाजिक न्याय महासंघ एआईएफएसजे) का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सीपीआईएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी राजा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला सहित देश के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी ने देश में जातीय जनगणना की पैरवी करते हुए कहा कि ओबीसी कोटे को बढ़ाने और न्यायपालिका में भी आरक्षण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब तक निजी क्षेत्र में आरक्षण नहीं होगा, तब तक लोगों को न्याय नहीं मिलेगा.

इस सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आरक्षण और पिछड़ा विरोधी रही है. बीजेपी का चाल-चरित्र, नीति और नीयत हमेशा सामाजिक न्याय के खिलाफ रहा है. हमने पिछड़ों की आबादी के अनुपात में यूनिवर्सिटीज़, सरकारी नौकरियों एवं केंद्रीय संस्थानों में हिस्सेदारी तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की सामूहिक मांग रखी. तेजस्वी ने कहा कि सामाजिक न्याय के सरोकारों की धुरी की राजनीति ही धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की भाजपाई राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है.

अपने सम्बोधन में तेजस्वी ने कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष में हमें कई मंज़िलें हासिल हुई लेकिन अभी कई महत्वपूर्ण मुकाम बाकी हैं. इसी के मद्देनजर बिहार में हमारी सरकार ने जातियों की सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों के लिए अपने संसाधन से जाति आधारित सर्वेक्षण प्रारम्भ किया है. मेरी अपील है कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष शासित राज्य भी ऐसा करेंगे तो बेहतर समन्वय होगा तथा पूरे देश में संदेश जाएगा.

तेजस्वी ने आगे कहा कि आज भी विपक्ष शासित राज्यों में ओबीसी का 27% आरक्षण सही से लागू नहीं हो पाया है जो हम सभी के लिये सामूहिक चिंता का विषय है. झारखंड में हेमंत सोरेन जी और छतीसगढ़ में भूपेश बघेल ने 27% आरक्षण के लिए विधानसभा में क़ानून पारित किया लेकिन वहां भाजपा द्वारा भेजे गये राज्यपाल उनको अटका कर रखे हुए हैं. तमाम समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होकर पिछले दरवाज़े से पिछड़ों के भलाई के लिए पारित क़ानूनों को अटकाने के विरुद्ध केंद्र के ख़िलाफ़ आंदोलन करना होगा ताकि यथाशीघ्र आरक्षण लागू हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments