HomeBiharहर परिवार के सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी', बिहार की जनता से...

हर परिवार के सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी’, बिहार की जनता से तेजस्वी यादव का वादा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अबतक का सबसे बड़ा चुनावी वादा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि वह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं.

टना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल में एनडीए की सरकार ने सिवाय असुरक्षा और बेरोजगारी का बिहार के लोगों को कुछ भी नहीं दिया. ऐसे में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम हर घर को जॉब देंगे, यानी हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर के बाद महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस जीत का जश्न हर घर में सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशनल सिटी स्थापित कर, आटईटी पार्क लगाकर और कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया. अब हम हर घर को जॉब देंगे. जीत का जश्न हर घर में सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशनल सिटी,आईटी पार्क लगाकर कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments