लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मधुबनी की घटना को दर्दनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी में बेहद दर्दनाक घटना हुई है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है। पुलिस प्रशासन जनता की रक्षा में लगना चाहिए, लेकिन वे रक्षक नहीं भक्षक बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और ऐसा कोई दिन नहीं है जब यहां पर गोलियां न चलें… साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं, हम सबको बिहार की चिंता हो रही है और बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं… जनता के बीच विश्वास खो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के बचाव में बिहार से लेकर केंद्र के मंत्री तक बचाव में आते हैं… आज NK सीएम नहीं हैं, बल्कि DK सुपर सीएम हैं… उन्होंने राज्यपाल के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हमने शिकायत की है।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव पर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिसने काम किया है जनता उन्हें वोट करें और जिन्होंने केवल झगड़ा-झंझट और नफरत फैलाया है उनको सबक जरूर सिखाएं।