लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली शुरू हो चुकी है. शहर के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली आयोजित की गई है. जिसमें आरजेडी-जेडीयू समेत गठबंधन में शामिल सभी 7 दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और वाम दलों के नेता मंच पर मौजूद हैं. जेडीयू की मंत्री लेसी सिंह ने अपने संबोधन में बीजेपी और केंद्र सरकार को खूब सुनाया. उन्होंने यह भी कहा कि देश चाहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने.
रंगभूमि मैदान में आयोजित इस महारैली में जेडीयू की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया. तेजस्वी यादव युवाओं के दिल में रहते हैं. केंद्र से नरेंद्र मोदी को हटाना है. बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. लेसी सिंह ने अपने संबोधन में बीजेपी और केंद्र सरकार को खूब सुनाया. उन्होंने यह भी कहा कि देश चाहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने. लेसी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 2024 में नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे.
वहीं जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज इस रंगभूमि मैदान में जो आपकी (लोगों की) उपस्थिति और उत्साह है वह सीधा संदेश दे रहा है कि रंगभूमि मैदान से इस मुल्क की सियासत में रंग लगने वाला है. आज ये जान लीजिए कि जब भी सियासत के मुल्क में हलचल हुई है तो बिहार से ही हुई है. देश के इतिहास को बदलने की साजिश चल रही है. ये गठबंधन एकजुट है.
बता दें कि महागठबंधन के नेता महारैली में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटान का दावा भी कर रहे हैं. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी ताकत दिखाने के साथ केंद्र सरकार को क्षेत्रीय दलों की औकात बताने में महागठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी समेत सात दलों के प्रदेश स्तर के नेताओं के अलावा बिहार के एक दर्जन से अधिक मंत्री भी मंचासीन हैं. लालू प्रसाद भी सीमांचल और कोसी समेत आठ जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं से वर्चुअल तौर पर मुखातिब होंगे.