लाइव सिटीज, पटना: होली के दौरान दो पुलिस अफसरों की हत्या और अपराध की घटनाओं को लेकर सोमवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दंगल का नजारा दिखा। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद विधायक मुकेश रौशन, भाई वीरेंद्र के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध जिस हिसाब से बढ़ रहा है, कानून व्यवस्था चौपट हो रही है और सीएम अचेत अवस्था में चले गए हैं। राज्य में अपराधियों की बहार है क्योंकि सत्ता के द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं। अपराधी तांडव मचा रहे हैं और बचने के लिए पुलिस भाग रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं लेकिन, अपराध नियंत्रण और सरकार चलाने में फेल हो चुके हैं। एनसीआरबी का बीस सालों के आंकड़े बताते हैं कि उनके सीएम रहते राज्य में 60 हजार मर्डर की घटनाएं हुईं हैं और 25 हजार रेप के कांड कारित किए गए हैं जबकि गृहमंत्री भी वे खुद हैं। उनके कार्यकाल में सबसे अधिक पुलिस वालों की हत्या या पिटाई की घटनाएं हुई हैं।