लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विवाद के बीच बिहार विधासनभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव का बॉयकॉट पर भी चर्चा हो सकती है. हमलोग देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और लोगों की राय है? IANS से बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी में साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बाईमानी से इसको इतना देना है और उसको देना है, तो फिर चुनाव क्यों कराना है?
उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास चल रहा है. बिहार विधानसभा में एसआईआर पर चर्चा हो. अनुमति मिल गई थी. बीच में मुख्यमंत्री ने व्यावधान डाला तो बैठ गये. बात कह रहे थे. पता ही नहीं था कि एसआईआर पर चर्चा हो रही है. यह पता नहीं था बिहार में एसआईआर हो रहा है. पुराना रटा-रटाया बात कहे. उनके उटपटांग मंत्री हैं. मंत्री बाधा डालने लगे. बात नहीं रखने दिया गया. सरकार पूरी तरह से नहीं चाहते कि एसआईआर पर चर्चा हो.
उन्होंने कहा कि अब तक चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. देश में बिहार में चुनाव हो रहा है. अचानक इतना बड़ा ड्राइव शुरू किया गया. कई सवाल है. कई कंफ्यूजन है. मजबूरन अदालत का सहारा लेना पड़ा. केवल नंबर्स को पूरा करने के लिए 98 फीसदी कर दिया. ग्राउंड हकीकत अलग है. गाइड लाइंस फॉलो नहीं किया जा रहा है. बड़ी धांधली हुई है. केवल आईवाश हुआ है.