लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस को ‘परजीवी पार्टी’ कहने और आरजेडी पर जातिवाद फैलाने के आरोपों का कड़ा जवाब दिया. तेजस्वी ने कहा कि असल मुद्दा यह नहीं है कि कौन किसे डुबा रहा है, बल्कि सच्चाई यह है कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है और बिहार के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई किसी को डुबा नहीं रहा है, बल्कि पूरा देश डूब रहा है. RJD नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास के मामले में लगातार नजरअंदाज कर रही है. प्रधानमंत्री को इतनी ही चिंता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें और विकास की बात करें. कौन किसको डुबोएगा, यह तो वक्त बताएगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह न सिर्फ खुद डूब रही है, बल्कि अपने सहयोगियों को भी डुबो रही है.