लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए बिहार में सरकार कौन चला रहा है. छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है. लाठीचार्ज से जख्मी छात्र अस्पताल में भर्ती हैं.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आंसू दिख रहे हैं. बावजूद सरकार इनकी मांगों को मानने को क्यों नहीं तैयार है? नेता विरोधी दल के नाते लेटर लिखा लेकिन, उसका जवाब तक नहीं दिया जाता है.
दरअसल, तेजस्वी यादव 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार (25 दिसंबर) को लाठीचार्ज से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए ये सारी बातें कही. बीपीएससी परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज पर उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार जेपी के शिष्य बताते हैं, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत है. समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है.”