HomeBiharबीजेपी की ओर से जेल जाने वाली बात पर भड़के तेजस्वी यादव,...

बीजेपी की ओर से जेल जाने वाली बात पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा-तानाशाही है क्या?

लाइव सिटीज पटना: हाल के दिनों में सीबीआई और ईडी की छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. छापों को लेकर तेजस्वी यादव केंद्र सरकार को दोषी मानते हैं. लिहाजा वो बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच विधानसभा बजट सत्र की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूरे देश के गुजरातियों को ही ठग बता दिया. उन्होंने कहा कि ‘दो ठग हैं ना, जो ठग हैं. आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. और उनकी ठगी को माफ किया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा लेकर अगर फिर भाग जाएगा तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? अगर ये भाजपाई ही भाग जाएं तो क्या होगा. आप सभी जानते हैं कि इन लोगों के कितने दोस्त, यार हैं जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं. लेकिन इनके लिए तो ‘तोता’ (सीबीआई) नहीं निकलता है.

वहीं बीजेपी की ओर से जेल जाने वाली बात पर तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर कहा कि वो जो चाहेगा वही होगा क्या? तानाशाही है क्या? हमलोग साथ आए तो 2024 को लेकर डरे हुए हैं. करे न करे उससे क्या लेना देना है. सच को आंच किस बात की है. 6 साल से क्या हो रहा था, कोई नई बात बताओ? लीगल मैटर है, इसलिए लीगली फ्रंट करेंगे हमलोग, लेकिन इनके पीछे स्क्रिप्ट राइटर हैं कौन?

सीबीआई के छापे से नाराज तेजस्वी यादव लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं.वहीं राजनीतिक बयानबाजी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस देश में दो ठग हैं. आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन्हें ठग बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में दो ठग ठगी की अनुमति देते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments