लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बीजेपी ने एक पोस्ट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर तेजस्वी यादव को लापता बताया, जिसके बाद सियासी हंगामा मच गया है.
बिहार बीजेपी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लापता बताते हुए तंज कसा है. बीजेपी के पोस्ट में तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है और लिखा- ”लापता, नाम- तेजस्वी यादव, पहचान- 9वीं फेल, आखिरी बार कब देखा?, मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए
आपको बता दें कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष ने मुजफ्फरपुर की घटना का जिक्र कर लिखा, ”मुजफ्फरपुर में अत्यंत गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, सूदखोरी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता से तंग आकर एक सम्पूर्ण परिवार ने आत्महत्या कर ली. क्या ऐसी दर्दनाक घटनाओं का कारण 20 वर्षों की एनडीए सरकार की गरीब एवं जनविरोधी नीतियां नहीं है?. राजद का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिलेगा.
