HomeBihar'तेजस्वी यादव अपने विधायकों से क्राइम करवाते हैं', संजय जायसवाल का गंभीर...

‘तेजस्वी यादव अपने विधायकों से क्राइम करवाते हैं’, संजय जायसवाल का गंभीर आरोप 

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर एसटीफ की छापेमारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आरोपी लगाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को खुली छूट दे रखी है कि तुम लोग क्राइम करो, जिससे नीतीश सरकार बदनाम हो सके. उन्होंने कहा कि रीतलाल यादव के घर एके-56 मिलना यह इस बात का सबूत है.

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जितने भी अपराध हो रहे हैं, उसमें तेजस्वी यादव का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अपराधियों को सीएम हाउस से संरक्षण मिलता था. वहीं से अपराध की सारी रणनीति तैयार होती थी. रंगदारी से लेकर किडनैपिंग तक का पैसा सीएम हाउस से ही डील होता था. अब पूरे बिहार में तेजस्वी यादव अपराधियों के किंगपिन हैं.

संजय जायसवाल ने कहा कि पहले भी यही होता था. 1990 से 2005 में तब भी आरजेडी विधायकों के यहां हथियार मिलना आम बात होती था. जितनी हत्या और बलात्कार होते थे, मुख्यमंत्री आवास से लिंक हुआ करता था. बार-बार जब तेजस्वी यादव क्राइम ग्राफ की बात करते हैं तो जाहिर है कि वह अपने सभी वैसे विधायकों को खुली छूट दे दिया है कि तुम जाकर क्राइम करो, जिससे के मैं नीतीश सरकार को बदनाम कर सकूं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments