लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनाव आयोग ने संक्षिप्त गहन मतदाता सूची संशोधन अभियान चलाया है, जिसके तहत मतदाताओं को अपने नाम की पुष्टि के लिए कुछ विशेष दस्तावेज, विशेषकर माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र (11 में से एक दस्तावेज) जमा करने को कहा गया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने चुनाव आयोग पर हमला किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पत्नी राजश्री, जो हाल में ही बिहार की मतदाता बनी हैं, उनका नाम भी वोटर लिस्ट से कटने का खतरा है. उन्होंने बताया कि राजश्री के पास जन्मस्थान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है और यह समस्या बिहार के लाखों गरीब और वंचित वर्गों के सामने भी है.
तेजस्वी यादव ने दिसंबर 2021 में दिल्ली की रेचल से शादी की थी. दोनों पुराने दोस्त थे और एक-दूसरे को 6 साल से जानते थे. रेचल हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से संबंध रखती हैं और बचपन से ही दिल्ली में रहती थीं. शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री यादव रख लिया.
सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी यादव ने दो वीडियो जारी किया है और चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए 2024 के चुनावों पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्यूमेंट बनाने में भी 10-15 दिन लगते हैं. बिहार में जब डॉक्यूमेंट बनता है तो बिना घूस के नहीं बनता है.