लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और दो महीने में सभी अपराधियों और असामाजिक तत्वों को जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने सरकार के शपथग्रहण की तारीख भी बता दिया है। तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया जा चुका है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी।
सोशल मीडिया पोस्ट में तेजस्वी यादव ने कहा है कि 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजें आएंगे और उसके बाद 18 नवंबर को हमारी महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी 2026 के बीच बिहार के सभी अपराधी और असामाजिक तत्व जेल की सलाखों के पीछे होंगे। खरमास में सब अपराधियों का खात्मा हो जाएगा। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
प्रधानमंत्री के पटना रोड शो पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं और विक्ट्री के लिए बिहार आते हैं यह नहीं होने वाला है। एनडीए के लोग एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बात कर रहे हैं। 11 साल प्रधानमंत्री रहते पूरे देश में एक नौकरी इन्होंने नहीं दी और बिहार में 1 करोड़ की बात कर रहे हैं। यह जुमला चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम बिहार में लगातार आ रहे हैं। इसी बीच हत्या की घटनाएं भी हो रही हैं। बिहार में महाजंगलराज की स्थित बन गई है।
