HomeBiharतेजस्वी यादव का हमला, कहा - बेईमानों की सरकार को उखाड़ फेंकना...

तेजस्वी यादव का हमला, कहा – बेईमानों की सरकार को उखाड़ फेंकना है, सीएम नीतीश की उम्र हो गई

लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. आज वोटर अधिकार भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया पहुंची, जहां पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी जो राजा (केन्द्र और राज्य सरकार) बोलता है. वही प्रजा को करना पड़ता है, लेकिन लोकतंत्र में प्रजा जो कहेगी, वही राजा को करना होगा.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आप लोग अपने वोट की ताकत को जानें और इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दें, ताकि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सके और हम सब मिलकर बिहार का विकास करें. उन्होंने कहा कि आप सभी होशमंद लोग हैं, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप अपने वोट की हिफाजत कीजिए.

उन्होंने कहा कि आपके परिवार में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटा होगा. अब बताएं ये बेईमान हैं या नहीं. बेईमानों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. आप वादा करें कि अपने वोट की सुरक्षा करेंगे. आप लोग लोकतंत्र और संविधान को बचाएंगे. 20 साल पुरानी एनडीए की सरकार खटाला हो चुकी है और हमारे चाचा जो बार-बार पलटी मारते हैं. अब उनकी ये स्थिति नहीं रही कि वो बिहार संभाल सकें’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments