HomeBiharउत्तराखंड बीजेपी नेता की कथित टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर...

उत्तराखंड बीजेपी नेता की कथित टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्विट शेयर किया. उसमें उन्होंने उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी की सोच पर सवाल खड़े किए.

तेजस्वी यादव ने उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता का 39 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें महिलाओं और बिहार को लेकर कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सोच महिलाओं और बिहार के प्रति शुरू से ही जहरीली रही है.

उन्होंने लिखा कि पहले महिलाओं के वोट खरीदने की बात की गई और अब बिहार से लड़कियों को पैसे देकर लाने जैसे बयान दिए जा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments