HomeBiharतेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा, 'बिहार से...

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा, ‘बिहार से विक्ट्री और गुजरात में फैक्ट्री, अब ये नहीं चलेगा’

लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बिहार से विक्ट्री और गुजरात में फैक्ट्री, अब ये नहीं चलेगा।” तेजस्वी का आरोप है कि केंद्र सरकार बिहार से सिर्फ वोट लेती है, लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं होता। उनका कहना है कि उद्योग, निवेश और नौकरियों का फायदा सिर्फ गुजरात को मिल रहा है, जबकि बिहार को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहा कि ने लोकसभा चुनावों में बिहार की जनता ने बीजेपी और पीएम मोदी को वोट दिया लेकिन उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. आरजेडी नेता ने कहा कि मोदी जी वोट तो बिहार से चाहते हैं लेकिन फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं. ऐसे लोगों को बिहार के लोग हल्दी लगाना जानते हैं. इस बार (विधानसभा चुनाव) में ये नहीं चलेगा.

तेजस्वी यादव ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में वोट की चोरी की साजिश चल रही है।तेजस्वी का दावा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के नाम पर जानबूझकर कुछ वोटरों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।तेजस्वी ने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है और इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया है।उन्होंने सरकार पर पक्षपात का आरोप भी लगाया है।उन्होंने कहा कि बड़ी चालाकी से फर्जी वोट जोड़े जा रहे है. ऐसे में इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. इस चुनाव में आपलोग अपनी ताकत दिखा दीजिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments