HomeBiharतेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा - मुख्यमंत्री अचेत...

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा – मुख्यमंत्री अचेत हो चुके हैं…अब अपराध आदत हो गई है और  भ्रष्टाचार शिष्टाचार

लाइव सिटीज, पटना: मोकामा गोलीकांड को लेकर विपक्ष लगातार बिहार की नीतीश सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हो चुके हैं. अब अपराध आदत हो गई है और  भ्रष्टाचार शिष्टाचार हो गया है. मौजूदा सरकार में रूह कंपकपाने वाली चीजें भी अब मामूली हो गई हैं. मुख्यमंत्री घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं. अपराधी खुद अपने इंटरव्यू में स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने गोलियां चलाई हैं. इसके बावजूद किसी पर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इन्हें सरकार से पूरा संरक्षण मिल रहा है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने तो अपनी कलम से दो-दो अपराधियों को जेल से बाहर निकाला है. यहीं नहीं छूटने के बाद उनके घर तक जाते हैं वो स्वागत भी करते हैं. केंद्रीय मंत्री उन दोनों के साथ बैठते-उठते हैं उनसे मिलने जाते हैं तो पुलिस की कैसे हिम्मत होगी कि किसी पर भी कार्रवाई कर दे. डीईओ के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए. बिहार में डबल इंजन की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में लगी हुई है. बिहार में हर महीने 500 से भी ज्यादा मर्डर होते हैं लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती

मोकामा गोलीबारी की घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है. सभी को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. कुछ दिनों बाद ये मामला भी सामान्य हो जाएगा. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. सरकार में बैठे लोग उन्हें बचाने के लिए हैं. पुलिस की कोई औकात नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments