HomeBiharविदेश दौरे से लौटते ही तेजस्वी ने लालू यादव से मुलाकात, सियासी...

विदेश दौरे से लौटते ही तेजस्वी ने लालू यादव से मुलाकात, सियासी हलचल तेज

लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार चुनाव हार के बाद यूरोप दौरे पर चले गए थे. इस दौरान वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे आलोचना का मौका बना लिया था। भाजपा और जदयू ने तेजस्वी यादव के विदेश घूमने पर सवाल खड़े किए थे। इन्हीं राजनीतिक हमलों के बीच करीब एक महीना विदेश में बिताने के बाद अब तेजस्वी यादव भारत लौट आए हैं।

दिल्ली पहुंचते ही अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में आरजेडी सांसद मीसा भारती के आवास पर हुई, जहां लालू प्रसाद यादव फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वे दिल्ली में ही रह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोमवार रात को उनके पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना और परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments