HomeBiharराबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेजप्रताप का भावुक पोस्ट, लिखा - मेरी...

राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेजप्रताप का भावुक पोस्ट, लिखा – मेरी जिंदगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज 69 साल की हो गईं हैं. उनका 70वां बर्थडे उनके सरकारी आवास पर मनाया गया. दिनभर राजद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार पहुंचते रहे. कार्यकर्ता फूल गुलदस्ते और मिठाई के साथ राबड़ी आवास पर पहुंचते दिखे. कार्यकर्ता अपने साथ फूल, मिठाई लेकर पहुंचते रहे. राबड़ी देवी से मिलकर उन्हें जन्मदिन और नये साल की बधाई दी.

इस बार भी लालू प्रसाद यादव चूंकि पटना में हैं तो कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी देशवासियों और बिहार वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. लालू यादव ने पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई भी दी.

मां की जन्मतिथि के मौके पर बड़े पुत्र तेज प्रताप ने एक्‍स हैंडल पर भावुक पोस्‍ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि माता जीवन की पहली गुरु होती है. मेरी जिन्दगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां. आपके जीवन को ईश्वर हमेशा सुख और समृद्धि से भर दे. मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मां. आपकी ममता, आपकी मुस्कान, आपके प्यार और आस्था को सलाम. मेरी स्नेही आदरणीय माँ आपके जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments