HomeBiharतेज प्रताप यादव के वीडियो ने जीता सबका दिल, धान की रोपनी...

तेज प्रताप यादव के वीडियो ने जीता सबका दिल, धान की रोपनी करते दिखे राजद नेता

लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप इन दिनों जन संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। जब वो पानी भरे खेत में उतरकर धान रोपनी करने लगे। इस दौरान वो सफेद पजामा-कुर्ता और पीली टोपी पहने हुए थे। किसान भी हैरान रह गए कि लालू के बड़े लाल खेत में उनके साथ धान बो रहे हैं। इसका वीडियो तेज प्रताप ने अपने एक्स पर शेयर किया है।

तेज प्रताप ने लिखा कि आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मैन भी खेत मे जाकर धान फसल की रोपनी किया।

आपको बता दें राजद और परिवार से बाहर चल रहे तेज प्रताप कह चुके हैं कि वो अब इन सब बातों से आगे बढ़ चुके हैं। उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिन लोगों ने मुझे पार्टी से बाहर निकलवाया है। उन्हें भगवान देखेगा। मुझे अब जनता के बीच रहना है। और चुनाव लड़ना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments