लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नई टीम का भी ऐलान किया है।
पटना में तेज प्रताप यादव ने कहा कि टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है। इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है…।
आपको बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद लालू परिवार ने भी उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। तेज प्रताप ने भावुक अपील करते हुए कहा था कि वह और उनकी मां राबड़ी देवी उनके लिए पूरी दुनिया हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लालची लोग उनके साथ राजनीति कर रहे हैं।