HomeBiharतेज प्रताप यादव ने VVIP से किया गठबंधन, बिहार में 243 सीटों...

तेज प्रताप यादव ने VVIP से किया गठबंधन, बिहार में 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में एक नया गठबंधन सामने आया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने प्रदीप निषाद के साथ मिलकर एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाया है. तेज प्रताप ने आज पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा की. तेजप्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB), वाजिब अधिकार पार्टी(WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

तेजप्रताप यादव ने X पोस्ट में लिखा, “हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे. हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे.”

2020 में तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से जीतकर विधायक बने थे. 25 मई को उन्हें आरजेडी से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया. अब वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक पारी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वे वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से उन्होंने 2015 में आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments