लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणाएं, रणनीतियों की बिसात और सोशल मीडिया पर बयानबाजी. सब मिलकर सियासी तापमान बढ़ा रहे हैं. इसी बीच आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने महुआ से अपने नामांकन की शुरुआत एक भावनात्मक अंदाज में की. वे दादी की तस्वीर अपने साथ लेकर घर से निकले, मानो राजनीतिक यात्रा में पारिवारिक विरासत को साथ लेकर चलने का संदेश दे रहे हों.
तेजप्रताप यादव आज महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगे. जनशक्ति जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. पोस्ट में लिखा गया—“राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव द्वारा 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा-126 के लिए नामांकन किया जाएगा. आप सभी सादर आमंत्रित हैं.” नामांकन का कार्यक्रम महुआ अनुमंडल कार्यालय में दोपहर एक बजे निर्धारित है.
तेजप्रताप ने जनता से अपील की है कि वे इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचें. यह पहला मौका है जब वे अपने राजनीतिक भविष्य की बागडोर पूरी तरह खुद के हाथों में लेकर मैदान में उतरे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया था और अब उसी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.