HomeBiharपटना में गणतंत्र दिवस पर 15 विभागों की निकलेंगी झांकियां, जानें किसका...

पटना में गणतंत्र दिवस पर 15 विभागों की निकलेंगी झांकियां, जानें किसका कौन सा होगा थीम

लाइव सिटीज, पटना: गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी चल रही है। समारोह में 15 विभाग झांकी दिखेगी, जो विकसित बिहार का संदेश देगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को झांकियों के जरिए बताया जाएगा। उधर, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। झांकियों की अधिकतम उंचाई 15 फीट रखनी है। इसका निर्माण कार्य गांधी मैदान में ही चल रहा है। 24 जनवरी तक तैयारी पूरी करने को कहा गया है।

उद्योग विभाग ‘बढ़ता निवेश का बढ़ता रोजगार’ पर झांकी प्रस्तुत करेगा

मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग : नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार

नगर विकास, आवास विभाग : पिंक टॉयलेट

उद्योग : बढ़ता निवेश का बढ़ता रोजगार

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग : पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर

महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) : महिला सशक्तिकरण नीति

बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन : पशु गतिविधियों से उद्यमी बनती जीविका दीदियां

कृषि निदेशालय : मखाना देश का सुपरफूड

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग : अटल कला भवन

भवन निर्माण विभाग : बापू टावर

सहकारिता विभाग : पैक्सों में व्यावसायिक विविधिकरण

विधि विभाग : अनुच्छेद-39-ए के तहत निःशुल्क विधि सहायता

पर्यटन विभाग : रामायण सर्किट

खेल विभाग : परिश्रम से पदक तक

शिक्षा विभाग : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार-आगे बढ़ता रहे बिहार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments