लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जातिगत जनगणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार शनिवार को जातिगत जनगणना के लिए अपने जन्मस्थली बख्तियारपुर पहुंचे. जहां नीतीश कुमार ने जाति गणना फेज 2 का आगाज किया है. जनगणना कर्मी ने सीएम नीतीश से उनकी जाति और तमाम जानकारी ली.
वहीं इस दौरान सीएम के सभी परिजन मौजूद रहे. जिन्होंने अपना निजी ब्यौरा जनगणना कर्मी को दिया. सीएम ने लोगों को ये संदेश भी दिया कि जनगणना में सभी को बढ़-चढ़ कर शामिल होने की आवश्यकता है और इस जनगणना में सही और सटीक जानकारी मुहैया करनी है.
सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पहुंचते ही समर्थक ‘हमारा पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाने लगे. बता दें कि गुरुवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटे हैं. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की। चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं.