HomeBiharसुधाकर सिंह का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, बिहार की खेती कर...

सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, बिहार की खेती कर दी बर्बाद और अभी भी सरकार जश्न के मूड में

लाइव सिटीज, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल के बक्सर से नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने आज बिजली और पानी के मुद्दे पर बिहार सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार के गरीब किसान परेशान हैं और बिहार सरकार जश्न मनाने में जुटी हुई है.

सुधाकर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को पानी नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. किसानों को खेत में पटवन के लिए नहरों में पानी की व्यवस्था नहीं है. पूरे बिहार के 50 – 60% गांव में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है.

सुधाकर सिंह ने कहा बिहार की सरकार जश्न के मूड में अभी भी पड़ी हुई है. जिसके चलते पूरे बिहार की खेती बर्बाद होने के कगार पर है. 1 जून को बिहार सरकार ने एक परिपत्र जारी किया कि 1 जून से बिहार के किसानों को नहरों में पानी दिया जाएगा. जबकि शुरू से ही परिपाटी थी कि 25 मई से ही किसानों के लिए नहर में पानी छोड़ा जाता था. यह दुखद विषय है कि सरकार ने 1 जून को नहर में पानी छोड़ने की बात कही थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments