HomeBiharऐसे लोग आते जाते रहते हैं, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जानें...

ऐसे लोग आते जाते रहते हैं, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जानें और क्या बोले दिलीप जासवाल

लाइव सिटीज, पटना: पटना गांधी मैदान में बीपीएससी री एग्जाम और चार अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर राजनीति तेज हो गई है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसावाल ने कहा है कि उनकी राजनीति का अंत हो रहा है। ऐसे लोग आते जाते रहते हैं। कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।

बता दें कि सोमवार को अहले सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर पीके को पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया। थोड़ी देर बाद गिरफ्तारी का ऐलान कर दिया गया।

दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर छात्रों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे थे। ऐसे लोगों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती। उनकी पॉलिटिक्स का अंत हो रहा है। ऐसे लोग आते जाते रहते है। कहावत है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। प्रशांत किशोर उसी को चरितार्थ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की चेतावनी के बाद भी गलत तरीके से अनशन कर रहे थे। गैर कानूनी गतिविधि करने पर प्रसाशन ने अपना काम किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments