HomeBiharपटना विश्वविद्यालय में 29 मार्च को होगा छात्र संघ चुनाव, उम्मीदवार पढ़...

पटना विश्वविद्यालय में 29 मार्च को होगा छात्र संघ चुनाव, उम्मीदवार पढ़ लें गाइडलाइन

लाइव सिटीज, पटना: दो साल के लंबे इंतजार में बाद आखिरकार पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव होने जा रहा है. अब इसकी फाइनल डेट आ गई है. पीयू में छात्र संघ के सभी पदों के लिए 29 मार्च की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी और फिर शाम चार बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. उसी दिन देर शाम तक रिजल्ट भी आ जाएगा.

डेट शीट आते ही तमाम संगठनों के युवा एक्टिव हो गए हैं और अपनी तैयारियों में लग गए हैं. आपको बता दें कि छात्र संघ चुनाव की मांग पीयू के स्टूडेंट्स काफी समय से कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने आंदोलन भी किया है, लाठियां भी खाई. आखिरकार अब चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई.

पटना यूनिवर्सिटी में मार्च का महीना चुनावों वाला महीना होने वाला है. मार्च का महीना शुरू होते ही मतदाता सूची जारी कर दिया गया है. अब इसपर आपत्ति मांगी गई है. 06 मार्च तक फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 10-18 मार्च तक (अवकाश छोड़कर) सुबह 10 से शाम 3 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकते हैं. इस नॉमिनेशन का फॉर्म 50 रूपये के टोकन प्राइज पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments