लाइव सिटीज, समस्तीपुर : जिला के शिवाजीनगर थाना के परसा पंचायत उत्तरबरी टोला में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्रा बीपीएससी की तैयारी कर रही थी, जो परसा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी (19 वर्ष) थी
जानकारी के मुताबिक बीपीएससी की तैयारी के लिए वो दरभंगा जिला के बहेड़ी पढ़ाई करने के लिए रोजाना जाया करती थी. सोमवार को भी वहीं पढ़ने के लिए जा रही थी, उसी दौरान उसे मार दिया गया. मृतक छात्रा दो बहन एक भाई में सबसे छोटी थी. परिजनों के मुताबिक शहर के एंजेल हाई स्कूल के टीचर के जरिए बराबर उसे धमकी दी जा रही थी. दो-तीन महीना पहले ही शिवाजीनगर थाना को भी आवेदन दिया गया था और मामले की जानकारी दी गई थी.
बताया जाता है कि मृतका की बहन सपना कुमारी के साथ आरोपी शिक्षक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि परिजनों के जरिए आवेदन दिए जाने के बावजूद थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. हत्या के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गईं है. सूचना के बाद डीएसपी सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. कागजी कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया