HomeBiharबिहार में भूकंप के तेज झटके, रात 2:36 बजे डोली धरती

बिहार में भूकंप के तेज झटके, रात 2:36 बजे डोली धरती

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में भूकंप से कई जिलों में धरती डोली. पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कटिहार, सिवान सहित कई जिलों में इसका असर देखने को मिला. शुक्रवार की रात करीब 2:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लोग रात में घर से बाहर निकलने लगे.

बिहार में आए भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी गयी है, जिसका केंद्र नेपाल में पाया गया है. धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे से कंपन उठी जो नेपाल के साथ साथ बिहार के कई जिलों में इसके झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी भी प्रकार की कोई हताहत की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल के बागमती भूकंप का केंद्र था. नेपाल में भी 5.5 तीव्रता के साथ भूकंप आया है. यही कारण है कि इसका असर देखने को मिला. बिहार में भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रही है. कई जगह धरती डोलने के कारण लोग रात में घर से निकल गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments