HomeBiharबिहार में अजब-गजब हो गया, बीडीओ मैडम की गाड़ी पर आगे बिहार...

बिहार में अजब-गजब हो गया, बीडीओ मैडम की गाड़ी पर आगे बिहार पीछे यूपी वाला नंबर

लाइव सिटीज, सहरसा: सहरसा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला बीडीओ की गाड़ी में दो राज्यों के नंबर प्लेट लगे पाए गए हैं। यह मामला सौर बाजार प्रखंड की बीडीओ नेहा कुमारी से जुड़ा है, जिनकी गाड़ी पर आगे बिहार और पीछे उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट लगा है। इस घटना का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गाड़ी पर सरकारी बोर्ड लगा होने और उस पर ‘बिहार सरकार’ लिखा होने के बावजूद दो अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट का होना लोगों को समझ नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो गाड़ी पर सरकारी बोर्ड लगा है और दूसरी तरफ दो राज्यों के नंबर प्लेट।

आमतौर पर जब कोई व्यक्ति नई गाड़ी खरीदता है तो परिवहन विभाग उसे एक नंबर देता है जो गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ लिखा होता है। लेकिन बीडीओ नेहा कुमारी की गाड़ी के आगे ‘BR 06 DT 8204’ लिखा है जो बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर है, जबकि पीछे ‘UP 14 CJ 7708’ लिखा है जो उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments