लाइव सिटीज पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला. कुशवाहा ने लालू-नीतीश का नाम लिए बिना कहा कि 33 साल से सत्ता आप भोग रहे हैं औऱ शोषण दूसरा करेगा. ये नाटक करना बंद कर दीजिये. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं तो अपनी पार्टी को देखकर दुखी हूं. हमने एक परिवार की सत्ता के खिलाफ संघर्ष किया था. उसी व्यवस्था के खिलाफ हमारी पार्टी का जन्म हुआ. अब हमारी पार्टी उन्हीं लोगों की मुंहताज हो गयी है. महात्मा फुले समता परिषद द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद की जयन्ती समारोह में उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.
उपेंद्र कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के द्वारा हुए जगदेव जयंती आयोजन में हम सब ने देखा है कि नई पीढ़ी को गुमराह करने की कोशिश की गई है. कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने समाज को बांटने की बात कभी नहीं की. वे व्यवस्था बदलने की बात करते थे. वे परिवर्तन को लेकर कहते थे कि सभी को साथ लेकर चलना है. ऊपर नीचे के बजाय एक साथ बैठने की बात कही थी. सभी जाति और समाज को लेकर चलने की बात कही गई. लेकिन जगदेव जयंती के बहाने अब लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज जो 10 फीसदी को शोषक बताया जा रहा है. पिछले 32 सालों से कौन शोषक बना हुआ है. उस समय जगदेव बाबू ने कहा था वो वक्त दूसरा था आज वक्त दूसरा है. राजद ने कभी किसी की चिंता नहीं की है. मेरी पार्टी कमजोर हो रही है. जिन्होंने नीतीश कुमार को मजबूत बनाया, आज वो सहमे हुए हैं. गंगा और शंकर की कहानी सुनाकर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सत्ता को शंकर की जटा में मत उलझाए. 10 फीसदी लोगों की सत्ता की बात तो करते हैं लेकिन गंगा जिस तरह से शंकर की जटा में फंस गई थी. उसी तरह से सत्ता को फंसाया जा रहा है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आज भी सत्ता कुछ लोगों के हाथों में है. शोषक लोग का चेहरा बदल गया है. बिना लालू-नीतीश का नाम लिए उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से बिहार में सत्ता किसके हाथ में सता है जनता देख रही है.जब भी मौक़ा मिला है इनलोगो ने शोषण किया है. पिछले वर्षों में अतिपिछड़ा और दलितों को सत्ता नहीं मिली है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से जदयू की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया. महात्मा फुले समता परिषद द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद की जयन्ती समारोह में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम हर साल महापुरुष की जयंती मनाते हैं. समता परिषद द्वारा सभी जिलो में आयोजन किया गया है.