HomeBiharपटना में लगेगी भारत रत्न अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा, सीएम नीतीश...

पटना में लगेगी भारत रत्न अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा, सीएम नीतीश कुमार ने शिलापट को लेकर दिए खास निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेहरू पथ स्थित निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण किया. यहीं पर अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा लगाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान सीएम ने निर्माण कार्यों की जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया की अब्दुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवंबर को है उससे पहले इस पार्क का निर्माण और प्रतिमा लगाने का काम पूरा हो जाना चाहिए.

सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पार्क के शिलापट पर भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के देश की आजादी में योगदान, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी अंकित करायें, जिससे लोग उनके बारे में जान सकें. मुख्यमंत्री ने हार्डिंग रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल का भी निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने कहा की और अन्य लोगों की प्रतिमा तो लग गई है. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की भी प्रतिमा 11 नवंबर से पहले लग जाएगी. वहीं 11 नवंबर को उनके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी. अब उनकी प्रतिमा जब यहां लग जाएगी तो लोगों को उनके बारे में जानकारियां भी मिलने लगेगी. आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व के लिए काफी काम किया है. अन्य लोगों की प्रतिमा तो लग ही गई है, अब उनकी भी प्रतिमा 11 नवंबर से पहले लग जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments