HomeBiharBJP दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन, सुशील मोदी को पद्म...

BJP दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन, सुशील मोदी को पद्म भूषण मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. 76 वें गणतंत्र के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के दफ्तरों में झंडोत्तोलन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में झंडा फहराया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला

पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत सैकड़ो बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वो गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएं देते हैं और आने वाला बिहार विकसित हो इसकी कामना करते हैं.

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के कई महान विभूतियों को सम्मान मिला है. कुछ को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है. यह बीजेपी परिवार के लिए खुशी का मौका है. बता दें कि सुशील मोदी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के उत्थान के शिल्पकारों में से एक थे. राजद प्रमुख लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेपी आंदोलन के तीन प्रसिद्ध उत्पादों में से एक, सुशील कुमार मोदी को कैलाशपति मिश्रा के बाद बिहार में बीजेपी का सबसे बड़ा नेता माना जाता था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments