HomeBiharJDU ऑफिस में प्रवक्ताओं की चल रही थी क्लास, तभी बिना बताए...

JDU ऑफिस में प्रवक्ताओं की चल रही थी क्लास, तभी बिना बताए ललन सिंह के साथ पहुंचे सीएम नीतीश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह-सुबह अचानक से जेडीयू कार्यालय पहुंचे.

मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी साथ थे. बिना पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री के पार्टी कार्यालय आने से जेडीयू नेता और कार्यकर्ता अचंभित हो गए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यालय परिसर के भवनों का मुआयना किया और पार्टी पदाधिकारियों के जानकारी ली. इसके बाद सीएम 10 मिनट बाद जेडीयू कार्यालय से निकल गए. मुख्यमंत्री के अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचने से सियासी पारा चढ़ गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए चलाये जा रहे अभियान के प्रगति की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 10 मिनट JDU कार्यालय में रुकने के बाद फिर वहां से चले गए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और चुनाव तैयारी में जोरशोर से जुटे रहने का निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पार्टी कार्यकर्ता काफी खुश हो गए और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. 

जेडीयू ऑफिस में प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से वहां पहुंच जाते हैं। उनके साथ पार्टी के बड़े नेता होते हैं। साथ में होते हैं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी और कई नेता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments